Breaking News

वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण के लिये एमएलसी को साैंपा ज्ञापन


 

समाधान न्यूज 365#

वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण के लिये एमएलसी को साैंपा ज्ञापन
जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों ने विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू से मिलकर कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिस पर बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि जल्द ही हम मुख्यमंत्री से मिलकर तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान और विनियमितीकरण की बात करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है लेकिन अभी तक सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इसी नियम से हमारे साथ ही नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान अन्य जनपदों में लगातार हो रहा है। जौनपुर के शिक्षकों का वेतन भुगतान अवरूद्ध करके सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रशान्त सिंह, पंकज मिश्र, नीरज सिंह, विमल सिंह आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments