मां शीतला चौकियां धाम में 18 जोड़ों ने लिये सात फेरे
आशीष ने विदाई गीत की प्रस्तुति कर सभी को किया भावुक
जौनपुर। मां शीतला श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले 18 जोड़ों ने सात फेरे लिये। मंच पर मां शीतला के चित्र पर भाजपा नेता सतीश सिंह व अजय विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। हर जोड़ों को कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने एक-एक करके जयमाल डलवाया। वहीं शादी समारोह में 4 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार से अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे दिलवाकर शादी सम्पन्न करवाया गया। समारोह में गायन की प्रस्तुति गायिका अंजली उर्वशी ने ‘आये हो मेरे जिन्दगी में तुम बहार बनकर’ गाकर सबका मन मोह लिया। वहीं अभिषेक मयंक ने ‘बेटी भूल न जाना बाबुल को’ सबको भावुक कर दिया। उजाला विश्वकर्मा ने ‘मेरी डोली उठाना भइया मुझे भूल न जाना’ खूब ताली बजवायी। वहीं चौकियां धाम के कलाकार आशीष माली ने एक बाप-बेटी का किरदार निभाते हुये विदाई गीत ‘बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले’ गाया तो पण्डाल में उपस्थित लोग अपने आंसू को रोक नहीं सके। आयोजन समिति ने हर जोड़ों को रजाई, गद्दा, तकिया, चादर, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, पंखा, कलाई घड़ी, बर्तन, बाल्टी, पायल, बिछिया, साड़ी सहित अन्य घरेलू सामान दिया। मुख्य अतिथि विधायक लकी यादव एवं विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह रहे। आयोजनकर्ता आनन्द यादव, सुजीत मौर्या, बीपी यादव, अजय विश्वकर्मा, बबलू माली, पिण्टू विश्वकर्मा, विनीत सोनी, राजेश साहू ‘राजू’, रविन्द्र सिंह, डा. संदीप मौर्य, कौस्तुम्भ सिंह मौर्य, विशाल मौर्य, संतोष गुप्ता, राजेश साहू, अमर जौहरी, मनोज यादव, अंकुर पाठक, डा. मनोज यादव, लालमनि माली, पूनम माली, शनि गुप्ता, संदीप सेठ, अजय पण्डा, दिनेश सिंह, अमित माली, श्याम लाल माली, मनोज माली, लालजी सिंह, बबलू माली, राधारमण तिवारी, माताश्री, जहरा फाउण्डेशन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजक आशीष माली कलाकार ने किया।
No comments