Breaking News

मोहम्मद हसन की टीम ने एमटीसीए को हराकर फाइनल में बनाई जगह



मोहम्मद हसन की टीम ने एमटीसीए को हराकर फाइनल में बनाई जगह
ऋतिक सैनी को मिला मैन ऑफ द मैच
 समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
जौनपुर। जनपद के मोहम्मद हसन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने वाराणसी के शिवपुर स्थित सीडी क्रिकेट एकेडमी में हो रहे किक्रेट प्रतियोगिता में मृत्युंजय त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी (एमटीसीए) वाराणसी को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनायी। जानकारी के अनुसार जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमटीसीए वाराणसी की टीम 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें जौनपुर के धीरेन्द्र यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं ऋतिक सेठ, शिवम यादव व अभिषेक यादव ने दो-दो विकेट लिया। वहीं कुन्दन साहू के हाथ एक विकेट लगा। इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जौनपुर की टीम ने पांच विकेट शेष रहते 18 ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। जिसमें ऋतिक सैनी ने 9 चौके व 2 छक्के की मदद से 54 बॉल पर सर्वाधिक 64 रन नाबाद बनाया। दिव्यांशू यादव ने 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 34 बॉल पर 30 रन एवं धीरेन्द्र यादव 15 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच ऋतिक सैनी को मिला। टीम को फाइनल में पहुंचने पर कोच गुलाब निषाद, किरमानी सर, पंकज घंटी, संकेत यादव आदि ने बधाई दी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments