रोजगार मेला का आयोजन आज
रोजगार मेला का आयोजन आज
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम’ के अन्तर्गत जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 26 अक्टूबर 2021 को रोजगार मेला का आयोजन प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 10 से अधिक कम्पनियां सम्मिलित होंगी। इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष है। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में शमिल युवक अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments