Breaking News

एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर सौंपा गया ज्ञापन


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava


एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर सौंपा गया ज्ञापन

जौनपुर। समस्त ऊर्जा निगमों के अंतर्गत तैनात टैक्नीशियन (टी.जी.2) कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र कैडर संघ- राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन के तानाशाही रवैये व अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में पूर्व प्रस्तावित 8 चरणों के प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की नोटिस के अनुसार द्वितीय चरण आंदोलन में जौनपुर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल प्रथम हुसेनाबाद जौनपुर समेत प्रदेश के समस्त जिला/परियोजना मुख्यालयों के समक्ष कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु शासन/प्रशासन स्तर से जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन उपरांत टैक्नीशियन कर्मियों की जायज सहित अन्य मूलभूत मांगों व समस्याओं के निवारण किये जाने सम्बन्धी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की सम्बोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम जौनपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने बताया कि संघ विगत एक वर्ष से प्रदेश के टैक्नीशियन कर्मियों की मूलभूत मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत है जिसके क्रम में माह फरवरी से प्रांतव्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया गया था जिसके सप्तम चरण उपरान्त ऊर्जा मंत्री द्वारा हस्तक्षेप किये जाने व समस्त समस्याओं का समाधान कराये जाने के आश्वासन दिये जाने के उपरांत आंदोलन स्थगित किया गया था। इसी क्रम में प्रदेश प्रचार सचिव जितेन्द्र यादव ने बताया कि शासन स्तर पर भी 29 जुलाई, 12 अगस्त व 5 सितम्बर को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के साथ संघ प्रतिनिधियों की सम्पन्न वार्ताओं में भी उक्त मांगों व समस्याओं के समाधान के सम्बंध में आम सहमति बनी थी किन्तु प्रबंधन शासन की मंशा के विरुद्ध ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक अशांति को उत्पन्न कर रहा है। जिला उपाध्यक्ष रामानुज ने बताया कि शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा लगातार अपने तकनीकी कर्मियों की जायज मांगों व समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखाई जा रही है। जिला सचिव रणविजय बिन्द ने बताया कि प्रबन्धन की हठधर्मिता व अन्यायपूर्ण नीति के कारण संवर्ग में अत्यंत रोष व्याप्त है। उन्होंने बातया कि पूर्व प्रस्तावित आंदोलन कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के अग्रिम तीसरे चरण में प्रदेश के हजारों तकनीकी कर्मियों द्वारा 25 अक्टूबर को समस्त ऊर्जा निगमों के मुख्यालय शक्ति भवन लखनऊ का घेराव किया जाएगा। उक्त आंदोलन कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। धरने में पूर्वांचल महासचिव सत्य नरायण उपाध्याय, जोन अध्यक्ष मुकुंद लाल यादव, सूर्य प्रकाश सिंह, विपुल सिंह, दीपक तिवारी, अजीत यादव, महमूद आलम, धुरेन्द्र विश्वकर्मा, अशोक पटेल, बृजेश मौर्य, शिखर श्रीवास्तव, जिलाजीत यादव, मेसई बिन्द, मुकेश यादव, रामचंद्र मौर्य, आनन्द मौर्य, मोतीचंद बिन्द, मनोज बिन्द, प्रदीप बिन्द, अनिल पटेल, अनिल मौर्य, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों तकनीशियन साथी उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments