Breaking News

छप्पर में रहने वाले राधेश्याम को प्रधान व सेक्रेटरी ने बना दिया अपात्र


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

छप्पर में रहने वाले राधेश्याम को प्रधान व सेक्रेटरी ने बना दिया अपात्र
प्रधानमंत्री आवास की आस रही अधूरी, 6 हजार रूपये लेने का आरोप

जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र बनाने का सिलसिला निरन्तर जारी है। इस प्रकरण की आये दिन शिकायत की जाती है लेकिन न डूडा विभाग और न जिला प्रशासन और न ही शासन द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है। ऐसे में इस तरह का खेल करने वालों का मन बढ़ा हुआ है। इसी तरह का एक मामला मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठुली गांव का है जहां के राधेश्याम गौतम को वास्तव आवास की आवश्यकता है जो छप्पर में अपने परिवार के साथ रहता है। इसी को लेकर उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये आवेदन किया लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी न जाने किसके दबाव या द्वेष में उसे अपात्र घोषित कर दिये। हद तो तब नजर आयी जब शिकायतकर्ता के अनुसार उससे 6 हजार रूपया भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ले लिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से निराश पीड़ित ने जिलाधिकारी के दरबार में गुहार लगायी। लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया लेकिन जांच करने वाले वही खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उसे अपात्र घोषित कर दिये। ऐसे में हताश व निराश होकर छप्पर में रहने वाला राधेश्याम अपने परिवार के साथ वहीं रहने को विवश है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments