Breaking News

प्रेमी के घर धरने पर बैठी घोखेबाज आशिक से नाराज प्रेमिका


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

प्रेमी के घर धरने पर बैठी घोखेबाज आशिक से नाराज प्रेमिका


महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धोखेबाज आशिक द्वारा धोखा देने से नाराज विवाहिता उसके घर के दरवाजे के सामने धरने पर बैठ गई तो लोगों को इस बात की खबर हुई। मालूम हो कि जफराबाद थाना क्षेत्र में नाथूपुर निवासिनी विवाहिता ने बताया कि वह जौनपुर शहर नईगंज पेट्रोल पंप के पास अपने दो पुत्रों के साथ किराए के कमरे में रहती थी। वहां उसका परिचय महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहरियांव गांव निवासी पंकज मौर्या से हुआ। पंकज से नजदीकी बढ़ने पर तथा उसके साथ जीने मरने की कसम खाने पर पति के साथ विवाद होने लगा। इस बीच पंकज द्वारा जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खाने तथा उसके कहने पर विवाहिता ने अपने पति से तलाक ले लिया। बताया गया कि इसी बीच 2020 में पंकज साथ में प्रयागराज ले गया। रामबाग के यश होटल के पास किराए का कमरा लेकर बतौर पति-पत्नी रहने लगे। इस दौरान वह कटरा के पास किराए की दुकान लेने के बाद विश्वास में लेकर 4 लाख के आभूषण एवं डेढ़ लाख नगद रुपए यह कहते हुए ले लिया कि दुकान चलने पर इसे वापस कर दूंगा। इस दौरान वह दुकान की सारी आमदनी भी लेता रहा। इसी बीच जब वह गर्भवती हो गई तो पंकज को बताने पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर वह मारपीट भी करता था जिससे रक्तस्राव होने लगा। अंततः फिर गर्भपात हो गया। इस दौरान वह अपने मायके चली आई। इसी बीच मौका पाकर धोखा देते हुए पंकज दुकान और घर का सारा सामान औने-पौने दाम पर बेचकर भाग गया। जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद था। बीते 16 अगस्त को जब पंकज के घर वह पहुंची तो उसके मामा फूलचंद मौर्या व पिता दिनेश मौर्या ने पंकज से फोन पर बात कराई। इस दौरान पंकज ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए साथ रहने का वादा किया। उसके पिता एवं मामा ने कहा कि दो दिन बाद वह तुम्हें मायके से विदा कराकर लाएगा लेकिन जब वह मायके नहीं आया तो पुनः 16 सितंबर को महिला उसके घर पहुंच गई। इस दौरान उसके मामा फूलचंद, पिता दिनेश मौर्या एवं भाई विवेक, नीरज गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जब पड़ोसी आए तो जान बची। आरोप है कि उन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है, इसलिए न्याय की मांग को लेकर वह पंकज के घर के सामने धरने पर बैठी है।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments