Breaking News

ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

 


Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

 ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

    जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को तड़के लगभग 5 बजे खालसा ढाबा के ठीक सामने पाइप लदे ट्रेलर से टक्कर होने पर एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर बीते सोमवार को दोपहर 12 बजे बिगड़ गया जिसके चलते वहीं मेन रोड पर खड़ा था। इधर मंगलवार को तड़के दिनेश यादव 52 वर्ष नामक एक चालक अपने वाहन से उस रास्ते आ रहा था कि सड़क के किनारे खड़े टेªलर से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसके साथ रहा उसका पुत्र अर्जुन यादव घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। साथ ही घायल पुत्र को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। मालूम हो कि मृतक चालक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले का निवासी है जो अपने पुत्र अर्जुन के साथ अपने वाहन से कहीं से लौट रहा था कि उपरोक्त हादसे का शिकार हो गया।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments