जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये कार्यक्रम आयोजित
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये कार्यक्रम आयोजित
खुटहन, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी ) अंतर्गत सरायख्वाजा ग्रामसभा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासन द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाये। इसी क्रम में नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान रैना सिंह व एडीओ समाज कल्याण मोहम्मद आसिफ ने इस मौके पर बताया कि वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रह जाये। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी सुजीत यादव ने एक-एक करके योजना के बारे में विस्तार रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा के पात्र लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ के लिए फार्म भर आएंगे। इस अवसर पर ब्लाक कोआर्डिनेटर विजय यादव, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments