भाजपा सरकार ने पाल समाज को केवल ठगा हैः श्याम लाल
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
भाजपा सरकार ने पाल समाज को केवल ठगा हैः श्याम लाल
जौनपुर। समाजवादी पाल, बघेल, धनकर, सन्देश यात्रा का मड़ियाहूं क्षेत्र के रामनगर इटायें बाजार में आयोजित सम्मेलन हुआ जहां मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल ने कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज को भाजपा सरकार ने ठगा है। इस समाज ने भाजपा सरकार बनाया लेकिन आज इसकी स्थिति भाजपा में बहुत खराब हो गया है। हमारे समाज को जितनी संख्या है, उतनी उसकी गणना कराकर हमको हमारी हिस्सेदारी दिया जाय। पिछड़ों का जनगणना कराया जाय और हमारे समाज और पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ अखिलेश यादव सपा सरकार बनी तो उन्होंने कहा कि पाल समाज को उनके अनुपात हिस्सेदारी दिया जायेगा। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। किसानों व गरीबों को अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है, वही अन्याय, अत्याचार, वसूली और हत्या कर रही है। सम्मेलन में पूर्व मंत्री श्रीमती जानकी पाल, काशीनाथ पाल, महेन्द्र पाल, श्रीमती सुषमा पाल, डा. अवधनाथ पाल, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डा. विनोद पाल, अर्जुन पाल, डा. वृजलाल पाल, हरिनाथ पाल, डा. समरनाथ पाल, कैलाश पाल, दिनेश पाल, रामू पाल, प्रमोद पाल, विकास पाल, सुरेन्द्र यादव, मालती निषाद, उषा यादव, केपी पाठक, सोनी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश साहनी ने किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments