Breaking News

सांसद ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण



 समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

सांसद ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने सिद्दीककपुर के कम्पोजिट प्राथमिक  विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों से भी वार्ता किया। कक्षा 6 के छात्र अमित से पहाड़ा सुनते हुये उन्होंने कक्षा 7 के छात्र श्रवण से अंग्रेजी का अनुवाद पूछा। इसके अलावा विद्यालय में संसाधन व व्यवस्थाओं को देखते हुये सांसद ने शिक्षकों से वार्ता किया। साथ ही पठन-पाठन प्रक्रिया को गुणवत्ता युक्त पाए जाने पर खुशी जताया। इस दौरान के शिक्षक नेता इंदु प्रकाश यादव, चन्द्र भूषण यादव, प्रधानाध्यापक वैदेही सखी, सहायक अध्यापक मधुलता यादव, सोनल सिंह, शिक्षामित्र सोनम सिंह आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments