Breaking News

राम-केवट संवाद सुनकर श्रोतागण हुये भाव-विभोर


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

राम-केवट संवाद सुनकर श्रोतागण हुये भाव-विभोर

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के गोपीपुर गांव में 175 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। शुक्रवार रात की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम गुप्ता ने फीता काटकर व विशिष्ट अतिथि स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी व अमर जौहरी ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया। इस मौके पर डा. उत्तम गुप्ता ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। यह मंचन देख उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जयश्रीराम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह जुगनू ने किया। इस मौके पर प्रबंधक संतोष सिंह, उप प्रबंधक अमित सिंह, अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष पूर्व प्रधान मनोज सिंह, सत्यपाल सिंह, अनिल सिंह, डायरेक्टर मनोज सिंह, सूर्यभान सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, संतोष एडवोकेट, जैकी सिंह, हरिकेश सिंह, कल्लू कोटेदार, सूरत सिंह, अभयराज सिंह, अनिकेत सिंह, संजू गुप्ता, हीरा गुप्ता, अनिल सिंह, टोनू सिंह, विपिन सिंह, छोटे लाल सिंह मास्टर, रजनीश चौबे, नवनिर्वाचित प्रधान आरती अखिलेंदर सिंह, अनुज सिंह, भीम यादव, शैलेश यादव, हीरा लाल गुप्ता, पूर्व प्रधान बांके लाल सरोज, अरविंदर सिंह, पत्रकार ज्ञानचंद गुप्ता, मीडिया प्रभारी वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments