Breaking News

30 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

30 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी नजारत/अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम अंजनी सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के अनुमोदन 17 नवम्बर परिप्रेक्ष्य में अवगत हों कि जनपद न्यायालय के अनावासीय भवनों में लगे 10 एबीसी फायर एक्सटिंग्यूशर एवं दो सीओटू फायर एक्सटिंग्यूशर की रिफिलिंग हेतु पंजीकृत (अनुज्ञा प्राप्त) फर्मों से 30 नवम्बर तक बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदाएं किसी भी कार्य दिवस में केन्द्रीय नाजिर के पास प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त निविदाएं प्रभारी अधिकारी नजारत जनपद न्यायालय के समक्ष आगामी 1 दिसम्बर को सायंकाल बजे खोली जायेगी। न्यूनतम दर की निविदा सामान्यतया स्वीकार किया जायेगा परन्तु जनपद न्यायाधीश को यह अधिकार होगा कि बिना कोई कारण बताये न्यूनतम दर की निविदा भी स्वीकार न करें।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments