एवरीथिंग इज ओवर फिल्म की हुई शूटिंग
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
एवरीथिंग इज ओवर फिल्म की हुई शूटिंग
जौनपुर। क्रेजी बी इण्टरटेनमेंट के बैनर तले जनपद के विभिन्न स्थानों पर एवरीथिंग इज ओवर फिल्म की शूटिंग हुई। जिसमें मुख्य रूप से जनपद के स्वराम शर्मा नजर आयेंगे। शूटिंग का शुभारंभ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष राइटर डॉ. अंकिता राज ने क्लैप दिखाकर किया। वहीं फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक स्वराम शर्मा ने बताया कि यह एक थ्रीलर फिल्म है। इस फिल्म में जौनपुर के अधिकतर कलाकार नजर आयेंगे। इसके अलावा वाराणसी, दिल्ली, मुम्बई के कलाकार भी नजर आयेंगे। इस दौरान फिल्म के कोरियोग्राफर सलमान शेख, कैमरामैन प्रिंस सिंह, राइटर विनय तिवारी, आर्ट डायरेक्टर सोनू खान, अभिनेता शशांक श्रीवास्तव, विशाल सिंह, सरताज खान, कृष्णा राज सहित अन्य कलाकार शामिल रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments