Breaking News

निर्माणाधीन परियोजनाओं की डीएम ने की विभागवार समीक्षा


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

निर्माणाधीन परियोजनाओं की डीएम ने की विभागवार समीक्षा


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा किया। इस दौरान निर्देश दिया कि खंभों के शिफ्टिंग का कार्य को पूर्ण कराते हुए आजमगढ़.जौनपुर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जल जीवन के अंतर्गत जहां भी भूमि मिल गई हैए उसे पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें और डीपीआर शत.प्रतिशत भेजें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि चौकिया तालाब के सुंदरीकरण का कार्य देव दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जितने भी स्थाई गो आश्रय पर कार्य चल रहा हैए जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान नईगंज और जगदीशपुर पर बनने वाले ओवरब्रिज के संदर्भ में निर्देश दिया कि शासन को पत्र प्रेषित कर कार्य में तेजी लाई जाए। 15 दिसम्बर तक बनारस.लखनऊ मार्ग के 2 लेन चालू कर देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादवए जिला विकास अधिकारी बीबी सिंहए विभिन्न कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments