Breaking News

उत्कृष्ट योगदान के लिये कुलपति को किया गया सम्मानित


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

उत्कृष्ट योगदान के लिये कुलपति को किया गया सम्मानित
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मिशन शक्ति एवं महिला अध्ययन केंद्र के सभी सदस्यों के साथ कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की बैठक गुरूवार को कुलपति सभागार में हुई। इसके अंतर्गत कुलपति जी के उत्कृष्ट योगदान के लिए महिला अध्ययन केंद्र प्रभारी डा. जाह्नवी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने कुलपति को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलपति के निर्देशानुसार आगे के कार्यक्रम हेतु रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही सभी सदस्यों के प्रति आभार व आगे सजग कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि मंगलवार को विवि में प्राइमरी के बच्चों को आमंत्रित किया जाना है। साथ ही माध्यमिक की छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत उनकी सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निराकरण हेतु ‘चुप्पी तोड़ो-मुंह खोलो’ विषय पर जागरूक करने हेतु माध्यमिक की छात्राओं को आमंत्रित किया जाना है। बैठक में प्रो. वंदना राय, प्रो. मानस पांडेय, डा. राकेश यादव, डा. नुपूर गोयल, डा. विनय वर्मा, डा. अन्नु त्यागी, डा. झांसी मिश्रा, पूजा सक्सेना, सोनम झा, रेखा पाल, वनिता सिंह, प्रियंका कुमारी, डा. धीरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments