Breaking News

अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को ठग रहे दलाल


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को ठग रहे दलाल

जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में दूर-दराज से अपने आपको चिकित्सक से दिखाने आये एक्स-रे कराने वाले मरीजों को चिकित्सक तक पहुंचने के पहले जिला अस्पताल में मरीजों का खून चूसने वाले दलाल मिल जाते हैं जो मरीज सहित उनके परिजनों को बहला-फुसलाकर मनमानी ढंग से रुपये वसूल कर मरीजों को चूना लगा रहे हैं। बता दें कि एक गरीब व्यक्ति इस उम्मीद से सरकारी अस्पताल जाता है कि वहां 1 रुपये के परचे पर सभी जांच, दवा आदि उपलब्ध हो जायेंगी लेकिन उस बेचारे मरीज को क्या पता कि इंसान के भेष में खून चूसने वाले दलाल रुपी भेड़िये भी जिला अस्पताल में घात लगाए घूम रहे हैं जो किसी को भी अपनी भूख खा निशाना बनाने से नहीं चूकते। इन सभी घटनाक्रम के विरोध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कई बार दलालों पर नकेल कसने की कोशिश किये हैं लेकिन कुछ दिनों के विराम के बाद पुनः दलाल अपनी हरकत से बाज न आते हुए मरीजों का खून चूसने में जुट जाते हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन द्वारा इन दलालों की दलाली पर कैसे अंकुश लगाया जाएगा जिससे मरीजों का शोषण होने से रोका जाय। बताते चलें कि एक ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले भी घटित हो चुका है जब एक मरीज को खून की आवश्यकता थी तो बाहरी दलाल द्वारा उक्त मरीज के परिजनों से एक यूनिट रक्त का 4500 रुपये ले लिया गया जिसमें कुल दो यूनिट की जरुरत थी। उस हिसाब से 9 हजार रुपये दलाल द्वारा लिया गया जिसकी सूचना एक पत्रकार को होने पर पत्रकार द्वारा उक्त दबंग दलाल को बुलाकर उक्त मरीज का रुपये वापस कराया गया। इन दलालों को कहीं न कहीं अस्पताल के कुछ कर्मी का विशेष सहयोग प्राप्त होता है जिसका सीधा उदाहरण उस कर्मी के फोन में उक्त दलालों का फोन नम्बर का होना है। फिलहाल इस ओर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा जिला प्रशासन को भी ध्यान देना होगा।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments