Breaking News

बरसी की मजलिस आज



samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

बरसी की मजलिस आज
जौनपुर। मरहूम मोहम्मद मुस्लिम उर्फ हीरा की ईसाले सवाब बरसी की मजलिस 14 नवम्बर दिन रविवार की रात नगर के उर्दू बाजार स्थित दलेल खान के इमाम बारगाह में होगी। मजलिस को सम्बोधित मौलाना फजले मुमताज खान करेंगे। सोजख्वानी डा. एबाद अली बाद नमाज नोहा मातम अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद करेगी। इस आशय की जानकारी बिलाल जानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments