Breaking News

राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 4 जनवरी से केराकत मेंः राजेश साहू


samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 4 जनवरी से केराकत मेंः राजेश साहू
केराकत, जौनपुर। स्व. चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी दिन शनिवार से शुरू होगा। यह आयोजन केराकत कस्बे के नार्मल स्कूल के मैदान पर होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ‘राजू’ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन हमेशा की तरह आगामी 14 जनवरी को होगा। साथ ही महिलाओं का मैच 12 जनवरी को होगा। श्री साहू ने बताया कि केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के बैनर तले आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के अलावा दूसरे जिले व राज्य से टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने समस्त खेलप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खेल का आनन्द लेने की अपील किया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments