Breaking News

पूविवि व गुरूनानक महाविद्यालय चेन्नई के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

पूविवि व गुरूनानक महाविद्यालय चेन्नई के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
दोनों शिक्षण संस्थान शोध, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में करेंगे मदद
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और गुरु नानक महाविद्यालय स्वायत्तशासी चेन्नई के बीच सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। पूविवि के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि दोनों शिक्षण संस्थान एक दूसरे की शोध में मदद करेंगे। इस मौके पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस एमओयू से हमारे छात्र और शिक्षकों को लाभ मिलेगा। हम संयुक्त प्रयास से एक दूसरे को सामाजिक सांस्कृतिक और एकादमिक विशेषताओं में सहयोग करेंगे। हम एक दूसरे के शिक्षक और छात्रों को वर्कशॉप सेमिनार में प्रतिभाग का अवसर देंगे। पूविवि आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. मानस पाण्डेय ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का मिलन है। हम प्रत्येक सेमेस्टर में दो या तीन कार्यक्रम भी आपसी सहयोग से करेंगे ताकि शिक्षक और छात्रों को इसका लाभ मिल सके। प्रबंध संकाय के अध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि गुणवत्ता समसामयिक है। हमारे यहां प्रोफेशनल कोर्स चल रहा है। गुरुनानक महाविद्यालय चेन्नई शोध पर अच्छा कार्य कर रहा है। हम समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करेंगे। पूविवि के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज पांडेय ने एमओयू की औपचारिकता पूरी कर हस्ताक्षर करवाया। इस अवसर पर गुरु नानक महाविद्यालय चेन्नई के प्राचार्य एमजी रघुनाथन, महासचिव मंजीत सिंह नैयर, मुख्य सलाहकार श्रीमती मर्लिन मोरिश, डा. डाली, आईक्यूएसी समन्वयक डा. स्वाति पालीवाल, पूविवि के उप कुलसचिव वीरेंद्र मौर्य, सहायक कुलसचिव बबीता सिंह, प्रो. देवराज सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. धर्मेंद्र सिंह, एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, डा. मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे।
 

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments