Breaking News

व्यापारी से रंगदारी मामले को लेकर सीओ से मिला उद्योग व्यापार मण्डल का दल


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

व्यापारी से रंगदारी मामले को लेकर सीओ से मिला उद्योग व्यापार मण्डल का दल
भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैः श्रवण जायसवाल
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे से मिला और सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ पर स्थित ऐश्वर्या ज्वेलर्स के संचालक राजेश सेठ से अपराधियों द्वारा एक लाख रूपये की रंगदारी मांगे जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि इस सरकार में न व्यापारी सुरक्षित है और न ही आम आदमी। उक्त प्रकरण काी गम्भीर है जो भयाक्रांत करने वाला है। पुलिस प्रशासन व्यापारी के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जासयवाल व जिला महामंत्री अशोक साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त घटनास्थल पर व्यापारियों द्वारा पुलिस चौकी की लगातार मांग की जाती रही है। ऐसे में व्यापार मण्डल भकुरा मोड़ पर पुलिस चौकी स्थापना की जाय। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल व्यापारी नेताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि उक्त प्रकरण पर व्यापारी के सुरक्षा का पुख्ता प्रबन्ध किया गया तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, राजेश सेठ, अश्वनी निषाद, जगदीश चन्द्र मौर्य, मनीष दीक्षित, बबलू सेठ, प्रदीप निषाद, वेद प्रकाश सोनी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments