Breaking News

अतिथियों ने अव्वल आये छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत



samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

शिया इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अतिथियों ने अव्वल आये छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रथम दिन विद्यालय के प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् बच्चों ने विभिन्न खेलकूद में हिस्सा लिया। दूसरे दिन मुख्य अतिथि संतोष सिंह जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एवं निखिलेश सिंह अध्यक्ष विद्युत कर्मचारी संघ ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में प्रथम स्थान रेड हाउस, द्वितीय स्थान ब्लू हाउस एवं तृतीय स्थान यलो हाउस को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन असगर मेंहदी खां व मो. रजा खां ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शम्सी, आरिफ, ताबिश, सै. जाकिर वास्ती, एजाज मेंहदी, अलमदार जैदी, सै. जफर सईद, सै. हसन सईद, मो. आजम खां, अंजुम सईद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. सै. अलमदार नजर ने समस्त आगंतुकों े प्रति आभार व्यक्त किया।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments