अखिलेश जायसवाल हत्याकाण्ड को लेकर व्यापार मण्डल ने गांधी प्रतिमा स्थल पर किया प्रदर्शन
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
अखिलेश जायसवाल हत्याकाण्ड को लेकर व्यापार मण्डल ने गांधी प्रतिमा स्थल पर किया प्रदर्शन
जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आन्दोलन जारी रहेगाः श्रवण जायसवाल
जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आन्दोलन जारी रहेगाः श्रवण जायसवाल
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सिकरारा थानान्तर्गत खपरहां बाजार के किराना व्यवसायी अखिलेश जायसवाल के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर खरका कालोनी में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर कोरोना एवं चुनाव को देखते हुये जारी सरकारी गाइडलाइस का पालन करते हुये किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल लगातार उक्त प्रकरण को लेकर आंदोलनरत है परन्तु जिला प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुये कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष अनवारूल हक एवं जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि दिवंगत व्यापारी के परिजन को न्याय दिलाने हेतु व्यापार मण्डल कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं रखेगा। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू व जिला मंत्री प्रदीप निषाद ने कहा कि हमारी मांगें यथावत् हैं। जैसे कि सिकरारा थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ रूपये की मदद एवं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें।
No comments