Breaking News

मददगार फाउण्डेशन ने लगाया ‘नेकी की दीवार-गरीबों का हक’


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava 

मददगार फाउण्डेशन ने लगाया ‘नेकी की दीवार-गरीबों का हक’
जौनपुर। मददगार फाउंडेशन की टीम ने जिले के कोने-कोने पर मददगार फाउंडेशन के बैनर तले गरीबों के लिए गर्म कपड़े का शिविर लगा। इस बाबत फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद राईन ने बताया कि फाउंडेशन के बैनर तले से जहां तक मेरी नजर गरीबों पर पड़ेगी, फाउंडेशन की टीम उन तक मदद के लिए तैयार रहेगी। इसी क्रम में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष साहबे आलम ने बताया कि फाउंडेशन में जुड़ने के लिए इच्छुक लोग सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अमन श्रीवास्तव, शाफैज, वाहिद, उबैद, रमिश, सरफराज, यासिर, आसिफ, सोनो, अमन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments