What is the name of yoga where the legs are straight over the top?
What is the name of yoga where the legs are straight over the top?
samadhanviews365#Niraj Chitravanshi
एक पाद शीर्षासन
नाम के अनुसार उक्त दोनों इमेज को देखें तो एक भ्रम पैदा होता है कि कौन सा आसन सही है जो आसन नाम के अनुसार सही प्रतीत हो रहा है यानि बायें से दूसरा व तीसरा है परन्तु वास्तविकता यह है कि उक्त इमेज में प्रथम इमेज एक पाद शीर्षासन की सही मुद्रा है । यानि कि हमें कभी भी नाम के अनुसार किसी भी आसन मुद्रा का अनुमान नहीं लगाना चाहिए। क्यों कि यदि हम नाम के अनुसार अनुमानतः किसी और मुद्रा का अभ्यास करेंगे तो उसका रिजल्ट भी उसी मुद्रानुसार ही होगा।
यहाँ एक बात और भी योग हमेशा किसी ट्रेण्ड टीचर से ही लें जैसे कि हमें सही मुद्रा का ज्ञान हो सके और हम सही अभ्यास करें और उचित लाभ प्राप्त कर सकें।
एक बात और भी स्पष्ट तरीके से जान लें कि योग यदि सही मुद्रा में न कि जाय तो कभी कभी यह बड़ी कठिनाई का सबब बन जाता है।
आर्टिकल के उक्त पैरा से एक बात साफ हो गई है कि हमें किसी भी योग को करने से पूर्व‚ सही मुद्रा की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए तत्पश्चात अभ्यास करना चाहिए ।
No comments