Breaking News

स्वयं मतदान कर परिवार को भी करने के लिये करें प्रेरितः तहसीलदार


 

samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava

स्वयं मतदान कर परिवार को भी करने के लिये करें प्रेरितः तहसीलदार

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील की तहसीलदार मृदुला दुबे ने 364 बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आगामी 7 मार्च को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील किया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप सब स्वयं मतदान करें। साथ ही अपने परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इससे शत-प्रतिशत मतदान हो सके और एक मजबूत लोकतंत्र का गठन हो सके। अन्त में मृदुला दूबे ने सभी मतदाताओं से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपना अमूल्य वोट देकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।



  लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments