Breaking News

यूक्रेन में फंसी जौनपुर की छात्रा, परिवार ने प्रधानमंत्री से लगायी मदद की गुहार



samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava

यूक्रेन में फंसी जौनपुर की छात्रा, परिवार ने प्रधानमंत्री से लगायी मदद की गुहार
जौनपुर। यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से उत्तर प्रदेश के तमाम परिवारों की चिन्ता बढ़ गई है। दरअसल यहां के तमाम छात्र-छात्राएं वहां फंस गए हैं। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मिलिट्री आपरेशन का आदेश दिये जाने के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे यहां के छात्र-छात्राओं के परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। यही नहीं, अब ऐसे बच्चों के अभिभावक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेन में इस समय जौनपुर के अलावा आगरा, संभल, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा समेत तमाम जिलों के छात्र फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 3 हजार छात्र यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। जौनपुर जिला मुख्यालय से सटे कुद्दूपुर निवासी शैलेश सिंह की बेटी सुष्मिता सिंह भी यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई हैं और अपने वतन वापसी के लिए काफी कोशिशें कर चुकी है, मगर नाकाम है। बता दें कि सुष्मिता कीव में एमबीबीएस चौथे सेमेस्टर की छात्रा है जो पिछले 4 सालों से वहीं रह रही है। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ जाने से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि परिजनों का सम्पर्क सुष्मिता के साथ बना हुआ है लेकिन वहां की स्थिति गंभीर होते देख परिजन काफी परेशान हैं। अब परिजनों ने सरकार से मांग किया है कि उनके बच्चों को यूक्रेन से किसी तरह से अपने देश वापस लाया जाय। सुष्मिता के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बच्चों को यूक्रेन से भारत लाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन में फंसे सभी बच्चों के परिजन उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments