Breaking News

अर्पण होम्योपैथिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन#Niraj Kumar Srivastava#Niraj Chitravanshi


 

samdhannews365#Niraj Kumar Srivastava

अर्पण होम्योपैथिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। नगर के जोगियापुर (कचहरी रोड) में अर्पण होम्योपैथिक सेन्टर खुला। जनपद के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक स्व. हृदय नारायण पाण्डेय के पुत्र अजय पाण्डेय व पौत्र समीक पाण्डेय द्वारा उक्त सेन्टर खोला गया। जिसका उद्घाटन दिवाकर मिश्र अघोर सेवा संस्था भगवान अवधूत रामजी के शिष्य ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात विधि विधान से पूजा पाठ हुआ। श्री पाण्डेय ने बताया कि होम्योपैथिक डाक्टर रवि मिश्रा की देखरेख में सेण्टर पर मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा दी जायेगी। डा. रवि मिश्रा पुराने से पुराने मर्ज की सही पकड़ और प्रशिक्षित चिकित्सक हैं। इस अवसर पर डा. सतेन्द्र सिंह, डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, राजेश मिश्र, विशाल मिश्रा, शुभम मिश्रा, नीरज मिश्रा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, मनसिज पाण्डेय, अवधेश तिवारी, शुभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments