सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होताः डा. अभय प्रताप
Samadhannews365#niraj kumar srivastava
धूमधाम से मना राजमूर्ति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होताः डा. अभय प्रताप
मनुष्य को महान बनाता है शिक्षाः लल्लन उपाध्याय
सिकरारा, जौनपुर। राजमूर्ति पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) टिकारी शेरवां का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना। महामारी के बाद अब लोगों की खुशियां वापस आने लगी है। इस सिलसिले में यह वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डा. अभय प्रताप सिंह (एम.एस आर्थो) एसआरएस हास्पिटल ने कहा कि परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लल्लन उपाध्याय (अवकाशप्राप्त अध्यापक) ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने से ही मनुष्य महान बनता है, इसलिए सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरजीत मिश्रा ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से ही सशक्त देश का निर्माण और विकास होता है। हम और हमारे विद्यालय के सभी विद्वान शिक्षक बच्चों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में हमेशा अग्रसर रहते हैं। मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत सत्येंद्र विक्रम सिंह व दीपेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पढ़ाई में प्रत्येक कक्षा (पीजी से 8 तक) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों के डांस, गीत, ड्रामा आदि की प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक अशोक सिंह ने किया। अन्त में मैनेजर राजमूर्ति सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments