Breaking News

जौनपुर के पत्रकारों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन


 

जौनपुर के पत्रकारों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

मामला बलिया के पत्रकारों को फर्जी ढंग से जेल भेजने का
जौनपुर। बलिया जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने से आक्रोशित जौनपुर के पत्रकारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री से संदर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग किया कि बलिया जिले के पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता अपने सूत्रों से खबर एकत्रित करके शिक्षा माफियाओं एवं अधिकारियों का भंडाफोड़ कर रहे थे। अपनी किरकिरी देख जिला प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही न करके उल्टे पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भी भेज दिया। यह पत्रकारिता के स्वतंत्रता का हनन है तथा पत्रकारों को डराने-धमकाने का पूरा प्रयास है। हम पत्रकार साथी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पत्रकारों ने मांग किया है कि बलिया के साथियों पर फर्जी ढंग से दर्ज करवाये गये मुकदमे को अतिशीघ्र वापस लिया जाय। साथ ही बिना शर्त जेल से रिहा करते हुये पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार कपिलदेव मौर्य, लोलारक दूबे, डा. राम सिंगार गदेेला, राजकुमार सिंह, सुशील स्वामी, फूलचन्द्र यादव, राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, राकेशकान्त पाण्डेय, मोहम्मद अब्बास, हसनैन कर दीपू, शशिकान्त मौर्य, संजय चौरसिया, विद्याधर राय विद्यार्थी, विजय उपाध्याय, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ला, संतोष राय, नीरज सिंह, भोला विश्वकर्मा, मो. असलम खान, लक्ष्मी यादव, वीरेन्द्र गुप्ता, प्रकाश चन्द्र तिवारी, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पंकज प्रजापति सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

No comments