जौनपुर_ के 16 _खिलाड़ी_ हावड़ा में लहरायेंगे_ झण्डा, 9 को होगी रवानगी
samadhannews365#Niraj Chitravanshi
जौनपुर के 16 खिलाड़ी हावड़ा में लहरायेंगे झण्डा, 9 को होगी रवानगी
जौनपुर। कोबरा कई मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच अमन दबगरवाल एवं मैनेजर आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में 16 ताइक्वांडो खिलाड़िय हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में होने जा रहे इंडिया ताइक्वांडो प्रोग्रेसिव कप में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 10 से 12 जून तक चलेगी जिसके बाद जनपद के खिलाड़ी 9 जून को जौनपुर जंक्शन से हावड़ा के लिए रवाना होंगे। इसी को लेकर जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह, आशीष त्रिपाठी, पीयूष मौर्य, संजय पाल एवं कोच अमन दबगरवाल की पूरी टीम कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुये पूरी टीम को प्रोत्साहित किया।
No comments