Breaking News

एस़ एस़ पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम के साथ छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

samadhannews365.com#Niraj Chitravanshi

 



एस़ एस़ पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम के साथ छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन 

    जौनपुर। सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड की 12वीं के घोषित परिणाम में गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष  भी एस0 एस0 पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर जौनपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत  रहा। विद्यालय की छात्रा संजना गुप्ता तथा किशन कुमार गौतम  83.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे । द्वितीय स्थान पर प्राची यादव 82.2% अंको के साथ रही। विद्यालय की छात्रा काजल गुप्ता 81.6% अंको के साथ तृतीय एवं 81.4% अंको के साथ शिवांगी वर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पाँचवें स्थान पर जान्हवी गुप्ता  80.4% अंको के साथ रही।

इस परीक्षा परिणाम से छात्रों , अभिभावकों  एवं सभी शिक्षकगण में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा । विद्यालय के निदेशक  विश्वतोष नारायण सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य  की कामना किए।

No comments