व्यापार कौशल के गुण सीख़ाने का प्रयास
samadhannews365#nirajchitravanshi #samadhanviews
व्यापार कौशल के गुण सीख़ाने का प्रयास
माँ दुर्गा जी विद्यालय, तारापुर द्वारा बाल मेले “जलसा” का आयोजन किया गया
आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को माँ दुर्गा जी विद्यालय, तारापुर कालोनी, जौनपुर में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल मेले “जलसा” का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक श्री सूर्यांश प्रकाश सिंह ने फ़ीता काटकर किया।
मेले में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे फ़नक्रेज़, रिंग रॉंग, बज़वायर चैलेंज, बॉटल फ्लिप चैलेंज व स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे ब्रेडपिज़्ज़ा, टमाटर चाट, गोलगप्पे, मोमोज़, नूडल्स, मंचूरियन, चूड़ामटर, लिट्टी चोख़ा, वड़ापाव, भेलपूरी व चाय के स्टाल लगाए।
मेले का न सिर्फ़ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों ने भी खूब आनंद उठाया
व छककर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया। विदित हो कि मेले के माध्यम से बच्चों ने स्वयं अपने अपने स्टाल से सामनों की बिक्री कर व्यापार कौशल के गुण सीखने का प्रयास किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह, उपनिदेशक डॉ ऋतु सिंह, किरण सिंह रेणु सिंह, संदीप श्रीवास्तव, सुभाष यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
No comments