28 के फुटपाथ मेले को अतिक्रमण विरोधी अभियान से अलग रखा जाय: श्रवण जायसवाल #samadhannews365 #nirajchitravanshi #samadhanviews
सिटी मजिस्ट्रेट से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर का प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह से शहर कोतवाली में मिला जहां प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 फरवरी को लगने वाले फुटपाथ मेले को अतिक्रमण विरोधी अभियान से अलग रखा जाय। सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा प्रतिवर्ष 28 फरवरी को साल भर का बिक्री कार्यक्रम नगर के दुकानदार फुटपाथ पर लगाकर अपने सामानों की बिक्री करते हैं। चूंकि यह परम्परा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। इस बाजार से दुकानदारों को लाभ होता है। साथ ही दूसरा लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आम लोगों के लिये यह बाजार लाइफ लाइन का काम करता है। प्रशासन को व्यापार मण्डल ने इस आशय से अवगत कराया कि प्रशासन अपनी चाक—चौबन्द व्यवस्था रखे तथा ऊहापोह की स्थिति न पैदा हो। उक्त मेले की वजह से नगर में उस दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिये यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना भी प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। सिटी मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी व्यापारी फिक्र न करें। प्रशासन उनके साथ इस परम्परा को जीवित रखने में पूर्णत: सहयोग करेगा। इस अवसर पर अमरनाथ मोदनवाल, अवधेश श्रीवास्तव, अमर बहादुर सेठ, राजेश यादव, इरफान मंसूरी, संकेत साहू, राजेश गुप्ता, रेयाजुद्दीन अलवी, विरेन्द्र कुमार, मो. आमिर, संतोष जायसवाल, बृजेश जायसवाल, पवन गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
No comments