कौन थे नितिन चंनद्रकात देसाई? क्या थी # नितिन देसाई के आत्महत्या की वजह #nitindesai #bollywood #artdirector #sucide #artdirector #nitinchandrakantdesai
क्या थी नितिन चद्रकांत देसाई के आत्महत्या की वजह? #nitindesai #bollywood #artdirector #sucide #artdirector
मुंबई। बॉलीवुड के विख्यात व सिद्धहस्थ आर्ट डायरेक्टर अनेको बहुचर्चित फिल्मों व टी वी सीरीयल जैसे लगान‚ हम दिल दे चुके सनम‚ जोधा अकबर में अपने कमाल के आर्ट डायरेक्शन से सभी का मन मोह लिया बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बनाई पर इस रंगबिरंगी दुनियाँ में इंसान कब खोने लग जाएगा कुछ पता नहीं और इन्हीं चकाचौंध के सामंजस्य की दुस्वारियॉ किसी के जिंदगी पर भारी पड़ने लगती हैं और संतुलन बनाने के लिए उसके कदम उस ओर बढ़ने लग जाते हैं जो हमेशा जिंदगी के लिए दलदल ही साबित हुआ है वो है कर्ज‚ मीडिया माध्यमों के मुताबिक‚ देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे उनके ऊपर 250 करोड़ से भी ज्यादे का कर्ज बताया जा रहा है और यही कर्ज उनकी आत्महत्या की वजह बना पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दिया है।
No comments