Breaking News

यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत नेट बाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

एस एस पब्लिक स्कूल ,सिद्दीकपुर ,जौनपुर  में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत नेट बाल प्रतियोगिता  का शुभारम्भ 

#samadhannews365



जौनपुर | एस एस पब्लिक स्कूल ,सिद्दीकपुर ,जौनपुर में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत नेट बाल प्रतियोगिता  का शुभारम्भ दिनांक 17.11.2023 को प्रारम्भ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ0 अतुल सिन्हा जिला खेल अधिकारी जौनपुर विशिष्ट अतिथि नितिन कुमार शैक्षिक निदेशक श्री आलोक यादव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सिंह के द्वारा बाबू जी और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके खेल का शुभारम्भ किया गया इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जोन से आयी टीमें जिसमें झाँसी, लखनऊ ,बरेली, मेरठ, सहारनपुर , मुरादाबाद, आगरा, आयोध्या, के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया खेल का विवरण इस प्रकार है। 



झाँसी बनाम मेरठ-मेरठ विजयी 

आगरा बनाम बरेली- आगरा विजयी 

वाराणसी बनाम मुरादाबाद-वाराणसी विजयी 

मुरादाबाद बनाम सहारनपुर -मुरादाबाद विजयी 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments