Breaking News

यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक में मेरठ टीम बनी चैंपियन

सिद्दीकपुर के मां दुर्गा जी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन


#यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक में मेरठ टीम बनी चैंपियन

#लखनऊ को दूसरा और वाराणसी को मिला तीसरा स्थान

#17 मंडल के 400 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग



मल्हनी (जौनपुर):

जौनपुर | मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सिद्दीकपुर में आयोजित यूपी गर्ल्स मिनी ओलंपिक प्रतियोगिता में 17 मंडल के 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार सीबीएसई प्रयागराज ललित कुमार कपिल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।और  खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया।



ट्रेडिशनल योगासन अंडर -14 में प्रथम पुरस्कार मेरठ, द्वितीय कानपुर एवं तृतीय मुरादाबाद की टीम ने प्राप्त किया। ट्रेडिशनल योगासन अंडर-19 में भी प्रथम पुरस्कार मेरठ, द्वितीय कानपुर एवं तृतीय में भी मुरादाबाद रही। अंडर- 14 आर्टिस्टिक पेयर प्रथम मेरठ,द्वितीय मुरादाबाद एवं तृतीय पुरस्कार देवीपथन, अंडर - 14  आर्टिस्टिक पेयर में लखनऊ प्रथम,वाराणसी द्वितीय एवं अयोध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 14 राइटेमक पेयर में मुरादाबाद की टीम ने प्रथम, वाराणसी ने द्वितीय एवं मेरठ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 14 फ्री फ्लो में मेरठ ने प्रथम, वाराणसी ने द्वितीय एवं जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आर्टिस्टिक सिंगल में प्रथम पुरस्कार कानपुर, द्वितीय मेरठ एवं तृतीय गोरखपुर ने हासिल किया। अंडर-19 आर्टिस्टिक पेयर में मेरठ ने प्रथम पुरस्कार वाराणसी में द्वितीय और कानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 रिदेमिक पेयर में मेरठ ने प्रथम,वाराणसी द्वितीय एवं लखनऊ ने तृतीय मुकाम हासिल किया।अंडर-19 फ्री फ्लो में वाराणसी एवं लखनऊ ने प्रथम जौनपुर ने द्वितीय एवं मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल परिणाम के आधार पर मेरठ की टीम चैंपियन रही।और लखनऊ को दूसरा एवं  वाराणसी को तीसरा स्थान मिला। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह, जौनपुर ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यांश सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश योग संघ की संयुक्त सचिव सुश्री मालविका बाजपेई,सरोज योगी,सरिता सिंह, डॉ. रितु सिंह शाहिद विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments