एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में धूमधाम से आयोजित किया गया 10+2 के छात्रों का विदाई (फेयरवेल) समारोह
जौनपुर | एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में कक्षा-11 वी के छात्रों के द्वारा कक्षा-12 वी के छात्रों के लिये धूमधाम से आयोजित किया गया विदाई समारोह जिसमें निदेशक विश्वतोष सिंह, डाॅ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती और बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक नाटक की प्रस्तुति किया इस अवसर पर स्कूल निदेशक विश्वतोष सिंह ने छात्रों को सही मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए बोर्ड कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए शुभ कामनाये दी डाॅ. नम्रता सिंह ने सभी बच्चों को एक दूसरे के सहयोग के लिये प्रेरित किया शिक्षा निदेशक आलोक यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अन्त में प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया और सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
No comments