Breaking News

सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 


एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम - 

जौनपुर | आज दिनांक 30.04.2024 को सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यायायात अधीक्षक जी0 डी0 शुक्ला एवं उनकी टीम, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्यपण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसमें स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सड़क यातायात सम्बन्धी सभी नियमों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में विद्यालय के सभी छात्रों एवं मौजूद शिक्षकों को अवगत करवाया। 


अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को शपथ दिलवायी। स्कूल के निदेशक विश्वतोष सिंह के सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्रों ने सिद्दीकपुर चैराहे पर जा कर नुक्कड़ नाटक करके हेलमेट पहने, सीट बेल्ट, गति सीमा, इत्यादि सभी नियमों के बारे में लोगो को अवगत करवाया। और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रपत्र का वितरण किया इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments