Breaking News

किया गया श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन

 


दिनांक 22 जून 2024 | जौनपुर

   जौनपुर |आज  को श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का आरंभ नगर के श्री हनुमान घाट से स्नान जल कलश के  १०८ जल कलश यात्रा आचार्य डा० श्री रजनीकांत द्विवेदी जी के मंत्रोच्चारण से आरंभ हुआ। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट , शाही क़िला , मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुँचकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी  सुभद्रा जी एवम बलभद्र जी को १०८ कलश से विधिवत स्नान कराया गया ।



पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38 सुभद्रा जी 33 एवं श्री बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं..

इस पौराणिक मान्यता के अनुसार श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथ यात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह "रानू" महामंत्री शिव शंकर साहू, राजेश गुप्ता ,सह संयोजक राजन अग्रहरि , शैलेंद्र मिश्र,  यात्रा प्रभारी ~ पंडित निशाकांत जी  व आशीष यादव , संतोष गुप्ता , दयाशंकर निगम, आशुतोष मिश्रा ,संजय गुप्ता CA, भरत कपूर , संजय पाठक , मनीष गुप्ता  , मनोज मिश्रा , आलोक वर्मा, डॉ विकाश रस्तोगी ,रत्नेश सिंह,विनय बरोतिया, राजेश तिवारी,रवि शर्मा, दीनदयाल जी,जयकिशन साहू, केतन ,अजीत,अवनीन्द्र समेत अनेकों नर नारियों सहित भक्त उपस्थित होकर भगवान के विग्रह को विधिवत स्नान कराया भगवान का विधिवत पूजन हुआ तथा हलवा चना का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया।।

यात्रा की सकुशल संपन्नता हेतु अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने सभी के प्रति आभार वह कृतज्ञ व्यक्ति की।।

No comments