जिंदगी अब सवाल पूछती है
जिंदगी अगर सवाल पूछ दे की,
अब तक कि जिंदगी में क्या किया?
तो झूठी शान के पीछे भागते
रहने से ज्यादा का जवाब नहीं मिलेगा।
...💐💐.....💐💐.......💐💐.......
जिंदगी अब सवाल पूछती है कि तुमने किया क्या,
तो कोई जवाब ही नहीं सूझता
पलट कर जानना चाहा तो
बेहतर जिंदगी के पीछे भागने के सिवा
कुछ दिखा ही नहीं,
खाने कमाने की जुगत में भिड़े रहने से ज्यादा
ऐसा कुछ भी नहीं हुआ,
जिस आधार पर यह कहा जा सके कि हमने कुछ किया।
#writer #nirajchitravanshi #neerniraj
samadhannews365.com
No comments