Breaking News

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस समारोह



एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर में 76वाँ  गणतन्त्र दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन। 

जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर में मानाया गया 76वाँ गणतन्त्र  दिवस का कार्यक्रम। सबसे पहले स्कूल निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने ध्वजा रोहण किया। इसके बाद शिक्षको ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल निदेशक, शिक्षा निदेशक और प्रधानाचार्या ने बाबू जी और माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति झाकियाँ प्रस्तुत की। स्कूल निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह ने सभी छात्रों अभिभावको को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। शिक्षा निदेशक आलोक यादव ने गणतन्त्र दिवस के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारीयाँ दीं। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को  धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। इसके बाद मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments