विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर करंजाकला में 40 फार्मासिस्टों को किया गया सम्मानित

 

_फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं” – मुख्य अतिथि_ 

करंजाकला (जौनपुर)।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जौनपुर जनपद के विभिन्न ग्रामीण पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से आए लगभग 40 फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया।

▪️ *कार्यक्रम का शुभारंभ* 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन और विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. जायसवाल (एसीएमओ) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया।

▪️ *फार्मासिस्टों के महत्व पर जोर* 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुनील यादव मम्मन ने कहा –

“स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। गांव-गांव और कस्बों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने से लेकर गंभीर मरीजों को उचित दवा व मार्गदर्शन देने तक, फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। आज का यह सम्मान उनके निस्वार्थ परिश्रम का सम्मान है।”

विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. जायसवाल ने कहा –

“फार्मासिस्ट केवल दवा प्रदायक ही नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य जागरूकता और उपचार का अहम हिस्सा हैं। कोविड महामारी के दौरान फार्मासिस्टों ने जिस तरह जिम्मेदारी निभाई, वह अविस्मरणीय है।”

 ▪️*सम्मानित फार्मासिस्ट* 

सम्मानित होने वाले फार्मासिस्टों में प्रमुख रूप से –

श्री सत्य लाल यादव, मनोज कुमार तिवारी, गुलाबचंद यादव, अरविंद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार सोनी, रामशब्द यादव, अशोक कुमार यादव, आशीष मौर्य, संदीप कुमार मौर्य, अभिषेक जायसवाल, पंकज कुमार, दिव्यांशु, अतुल कुमार शर्मा, शुभांशु यादव, उमाशंकर यादव सहित अन्य कई फार्मासिस्ट शामिल रहे।


 ▪️*कार्यक्रम संचालन और आयोजन समिति* 


समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय ने किया।

इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू, अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, लायन संजय गुप्ता, लायन शरद टंडन, लायन अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष लायन सुनील कनौजिया, सचिव लायन अजीत सोनकर सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।


कार्यक्रम संयोजक लायन कौशल त्रिपाठी व अध्यक्ष लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर लायन अतुल सिंह ने सभी अतिथियों, फार्मासिस्टों और आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

कई फार्मासिस्टों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि ग्रामीण स्तर पर दवा वितरण, मरीजों को परामर्श देना और आपातकालीन परिस्थितियों में सही दवा उपलब्ध कराना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मरीज की मुस्कान ही उनका सबसे बड़ा पुरस्कार है।

समारोह में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से फार्मासिस्टों का स्वागत किया। पूरा माहौल उत्साह और गौरव से भरा रहा। इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि चिकित्सकों की तरह ही फार्मासिस्ट भी स्वास्थ्य सेवाओं के आधार स्तंभ हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ धमाकेदार आगाज

स्वर्गीय समर बहादुर सिंह, तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन भी रहा रोमांचकारी

*लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*