क्या है ये E20?
अभी हाल ही में मोदी सरकार द्वारा #E20 #पेट्रोल मार्केट में उतार गया है। यह तेल पहले जैसा ही है इसमें इथेनॉल की प्रतिशतता 2014 के बाद 5 से 10, 10 से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। इसी वजह से इसे E20 फ्यूल कहा गया है।
इथेनॉल मतलब अल्कोहल, अल्कोहल अर्थात फलों और अनाजों के फर्मेंटेशन से बनाया गया पेय। जिसे शराब भी कहते हैं।
इथेनॉल पेट्रोल में आसानी से घुल जाता है तथा पेट्रोल के साथ आसानी से ऑक्सिजनेट हो जाता है जिससे पेट्रोल के ज्वलनशीलता में कोई अंतर न होने के कारण यह गाड़ियों के लिए आदर्श हो सकता है।
लेकिन एक बात यहाँ जानना जरूरी है कि यह पैट्रोल पुरानी गाड़ियां जिनका निर्माण 20% इथेनॉल consume करने के compatible नहीं है उसके लिये यह ईंधन नुकसान दायक हो सकता है।
जब कि इस तेल के अनुसार अब नई गाड़ियां इसकी compatibility के अनुसार ही बनाई जा रही हैं।
इथेनॉल के उत्पादन हेतु जिस भारतीय फसल को चयनित किया गया है वह है गन्ना जिसकी प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक होती है जिसे शुगर प्लांट में प्रोसेस किया जाता है, विश्वस्त सूत्रों की माना जाय तो यह इथेनॉल किसी दिग्गज केन्द्रीय मंत्री के बेटे के दो शुगर प्लांट से लिये जाने का अनुबंध हुआ है।
खैर ये कहीं से भी लिया जाय, इससे किसी को कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।
-------******-------*******-------***-----
क्योंकि वैज्ञानिक परीक्षणों में पाया गया है कि इथेनॉल युक्त पेट्रोल के इस्तेमाल से होने वाले प्रदूषण में 65% की कमी आएगी। अच्छी बात है, अच्छी सोच है, देश के पर्यावरण प्रदूषण हेतु सराहनीय है। स्वागत होना चाहिए इस निर्णय का।
-----******-------*******----------******----
जहां क्रूड ऑयल की अपेक्षा इथेनॉल सस्ता होता है अतः यह पेट्रोल सरकार के लिए सस्ता भी हो सकता है क्योंकि 5% इथेनॉल (बॉयो ईंधन) की जगह पेट्रोल में इसकी प्रतिशतता 20% होगी तो इसका मूल्य कम होना चाहिए ।
मिलाजुलाकर पुरानी गाड़ियों के अनुकूल न होने की विषमता के अलावा यह पर्यावरण प्रदूषण 65% तक कम करता है अतः देश हित व जनहित में होने के कारण सही कदम कहा जा सकता है।
#nikikase

Comments
Post a Comment