जेसीआई चेतना का 11वां शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
जौनपुर । जेसीआई चेतना का 11वां अधिष्ठापन समारोह रविवार को रिवर व्यू होटल में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे एफ़ एम सरला महेश्वरी को निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव द्वारा शपथ दिलाई गई इसके उपरांत अध्यक्ष सरला माहेश्वरी
द्वारा निर्वाचित सचिव वंशिका सिंह कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता व नवगठित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व विशिष्ट अतिथि मंडलाध्यक्ष गौरव सेठ ने दीप प्रज्ववलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा अपने संबोधन में नशा उन्मूलन व स्वच्छता अभियान पर संस्था के कार्यों की सराहना की व संस्था प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के नारे को चरितार्थ कर रही जों समाजसेवा कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही व जागरूकता का कार्य कर रही मंत्री गिरीश चंद्र द्वारा आश्वस्त किया गया समय समय संस्था द्वारा जों भी जनसरोकार से जुडा कार्य होगा उसमें शासन प्रशासन की ओर से जों भी सहयोग होगा उसे व पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
विशिष्ट अतिथि गौरव सेठ
मंडलाध्यक्ष जोन तीन द्वारा संस्था द्वारा अत्यधिक ग्रोथ देने पर विशेष गोल्डेन कॉलर अध्यक्ष सरला महेश्वरी जी को प्रदान किया गया।
इंस्टॉलिंग आफ़िसर जे एफ़ डी विनायक गुप्ता जी द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिलायी गई तथा पिन प्रदान की गई पुर्व अध्यक्ष जेसी ज्योति श्रीवास्तव द्वारा
साल भर किए गए कार्यों हेतु सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा उन्होंने अपने प्रतिवेदन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा जेजे विंग चेयरपर्सन जेजे मायरा सिंह सचिव संवृद्धि शर्मा को आई कार्ड प्रदान किया गया
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा कंबल वितरण मच्छरदानी वितरण वॉटर प्यूरीफायर वितरण कार्यों उद्घाटन किया व रक्तदान जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया कार्यक्रम संचालन ज्यंती श्रीवास्तव व यशिता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष सरला माहेश्वरी ने सम्मानित किया व आभार वंशिका सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्याम मोहन अग्रवाल जी,शशाक सिंह 'रानू' जी ,श्रीकांत महेश्वरी जी , पूर्व मंडलाध्यक्ष राधे रमण जायसवाल ,अलोक सेठ , डा. रजनीकांत द्विवेदी, ब्रहमेश शुक्ला ,आशीष गुप्ता जी,मनीष देव विक्रम , मनीष गुप्ता, अंजना सिंह, अंजू पाठक, अनिल गुप्ता, के के जायसवाल, निखिलेश सिंह, चित्रलेखा सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी , नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता रही ।


Comments
Post a Comment