Breaking News

कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिये मेडिकल कैम्प लगेगाः बीएसए

# कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिये मेडिकल कैम्प लगेगाः बीएसए
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान लखनऊ के अनुपालन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों हेत मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प की तिथि एवं मेडिकल बोर्ड की चिकित्सीय टीम गठित की गयी है जिसमें दिव्यांग बच्चों को जांच करायी जायेगी तथा नियमानसार दिव्यांगता प्रामण पत्र निर्गत किये जायेंगे। कैम्प में सर्जरी फिजियोथेरेपी व सहायक उपकरण हेतु बच्चो का चिन्हांकन किया जायेगा जिसे सर्जरी कैम्प, फिजियोथेरेपी, स्पीचथीरैपी व सहायक उपकरण वितरण शिविर में शामिल कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने समस्त खण्ड/नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर अपनी अध्यक्षता में संकुल प्रभारी (एन.पी.आर.सी.) की बैठक आयोजित कर सम्बन्धित विकास खण्ड में स्थित प्रा.वि., उ.प्रा.वि. एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को आमंत्रित करें तथा विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के दिव्यांग बच्चों को (उनके अभिभावक की सरंक्षण में) 2 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, छात्र पंजिका संख्या (एस.आर. नम्बर) के साथ निर्धारित स्थलों पर आयोजित होने वाले किसी एक कैम्प में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेडिकल एसेसमेंट कैम्प 20 अगस्त दिन मंगलवार को बी.आर.सी. शाहगंज, 27 अगस्त दिन मंगलवार को बी.आर.सी. मड़ियाहूं, 30 अगस्त दिन शुक्रवार को बी.आर.सी. सिरकोनी, 3 सितम्बर दिन मंगलवार को बी.आर.सी. मछलीशहर, 13 सितम्बर दिन शुक्रवार को बी.आर.सी. बदलापुर, 17 सितम्बर दिन मंगलवार को बी.आर.सी. केराकत, 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को बी.आर.सी. रामपुर, 24 सितम्बर दिन मंगलवार को डायट कैम्पस जौनपुर में पूर्वान्ह 10 बजे से कैम्प आयोजित किया जायेगा।

No comments