Breaking News

पद्म भूषण उपाधि के लिये आवेदन आमंत्रित

# पद्म भूषण उपाधि के लिये आवेदन आमंत्रित
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को दी जाने वाली पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी हैं। आगामी वर्ष 2020 हेतु भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिये आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित के बारे में संस्तुतियां राज्य सरकार द्वारा आनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है। उन्होंने उपाधियों के लिये किसी का नाम प्रस्तावित करना चाहे तो उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में साइटेशन दो प्रतियों में प्रपत्र में वांछित सूचना के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments