Breaking News

फजिल शाह का सालाना उर्स मनाया गया

# फजिल शाह का सालाना उर्स मनाया गया
जौनपुर। नगर के शेख मोहामिन स्थित दरगाह पर हजरत शेख मोहम्मद फजिल शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मना जहां जलसे की शुरूआत र्कुआनख्वानी से हुई जिसके बाद चादरपोशी का सिलसिला शुरू हुआ। जायरीनों ने चादर चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके सलामती की दुआ मांगी। इसी क्रम में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने चादरपोशी करके अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी। छत्तीसगढ़ से आये सै. अब्दुल अज़ीज व हमीद खान ने सबसे पहले चादरपोशी किया जिसके बाद प्रतापगढ़ से आये हजरत मौलाना तौकीर रजा एवं हजरत मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने सीरत पर तकरीर किया। मुख्य अतिथि इस्तकबाल कुरैशी ने आपसी भाईचारे व गंगा-जमुनी तहजीब पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता अवधेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता मं आयोजित कार्यक्रम को हिसामुद्दीन शाह जिला महासचिव, डा. शमीम अहमद नगर अध्यक्ष समाजवाद पार्टी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इब्राहिम कुरैशी, अरशद कुरैशी, बाबू कुरैशी, कमरूद्दीन खां, संजीव यादव, नवीन सिंह, विशाल खत्री, शमीम अहमद, संतोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे। कान्फ्रेन्स का संचालन संजीव यादव ने किया। कार्यकम में अतिथियों के प्रति आभार महासचिव अरशद कुरैशी ने किया।

No comments