Breaking News

पारसनाथ के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक

# पारसनाथ के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक
जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की शोकसभा गल्ला मण्डी सुतहट्टी बाजार में जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में हुई जहां व्यापारी पारसनाथ साहू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट मौन धारण करके मृतक के आत्मा की शान्ति एवं परिवार को साहस व धैर्य की प्रार्थना की गयी। जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि श्री साहू का पूरा जीवन व्यापारियों के हित में बीता। उन्होंने कहा कि स्व. साहू के परिवार के साथ हमारी संवेदना है। शोकसभा में सोमेश्वर केसरवानी, अरशद कुरैशी, राधेरमण जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, संजय केडिया, राजकुमार साहू, संजीव यादव, नवीन सिंह, चेतन टण्डन, राजदेव यादव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। शोकसभा का संचालन जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।

No comments