रेलवे क्रासिंग बन्द होने से सड़क व रेलमार्ग के यात्री परेशान
# रेलवे क्रासिंग बन्द होने से सड़क व रेलमार्ग के यात्री परेशान
जौनपुर। जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग पर रेल कार्य होने से रेल व सड़क मार्ग दोनों के यात्रियों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। जानकारी के अनुसार गेट नम्बर 58 पर शिलापट्ट बदले जाने के कारण 19167 साबरमती, 14236 बरेली एक्सप्रेस कई घण्टों खड़ी रही। वहीं सड़क मार्ग बाधित होने से सड़क यात्रियों को भी काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। उधर 13151 सियालदह टेªन खेतासराय में काफी देर तक फंसी रही।
No comments